IPL: मुंबई इंडियंस ने हासिल की सीजन की पहली जीत
सीजन 14 के अपने दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ हुए मुकाबले में शानदार जीत हासिल की। चेन्नई में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने 152 रनों का सफलतापूर्वक बचाव किया और 10 रन से इस सीजन की अपनी पहली जीत हासिल की। इस मैच में कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। शुरुआत में कोलकाता के स्पिनर्स द्वारा बनाए गए दबाव का फायदा आखिरी के ओवरों में आंद्रे रसेल को मिला। अपने दो ओवर में 15 रन देकर रसेल ने मुंबई के पांच बल्लेबाजों को आउट किया और मुंबई को 152 रन के स्कोर पर ही रोक दिया।
लक्ष्य पाने उतरे नाइट राइडर्स ने जबरदस्त शुरुआत की जहां नितीश राणा और शुभमन गिल की जोड़ी ने 9 ओवर में 72 रन बनाए। वहीं, मुंबई के गेंदबाज़ राहुल चाहर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कोलकाता के शुरू के चारों बल्लेबाजों का विकेट अपने नाम किया। राणा और गिल के आउट होने के बाद कोलकाता का कोई भी अन्य बल्लेबाज दो अंकों के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाया। वहीं, मुंबई की तरफ से क्रुणाल पांड्या ने आखिरी ओवरों में केकेआर के बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर चार ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लिया और बोल्ट ने रसेल और कमिंस को बोल्ड कर जीत मुंबई इंडियंस के नाम करदी।