रिटायरमेंट के सवाल पर मोहम्मद शमी ने दिया बड़ा बयान, वर्ल्ड कप जीतना सपना
( words)

क्रिकेट के गलियारों में कई दिनों से मोहम्मद शमी के रिटायरमेंट को लेकर काफी चर्चाएं हो रहीं थीं। हाल ही में शमी से उनके संन्यास को लेकर सवाल पूछे गए। उन्होंने बताया है कि अभी सन्यास लेने का उनका कोई इरादा नहीं है।
मोहम्मद शमी ने न्यूज 24 से रिटायरमेंट के सवाल पर कहा कि, “ अगर किसी को कोई परेशानी है तो मुझे बताए, अगर ऐसा लगता है कि मेरे रिटायरमेंट लेने से उनकी ज़िंदगी बेहतर हो जाएगी, तो बताओ। मैं किसकी ज़िंदगी में पत्थर बन गया हूं जो तुम चाहते हो कि मैं रिटायर हो जाऊं? जिस दिन मैं बोर हो जाऊँगा, मैं खेल छोड़ दूंगा। आप मुझे मत चुनिए, लेकिन मैं कड़ी मेहनत करता रहूँगा। आप मुझे इंटरनेशनल क्रिकेट में मत चुनिए, मैं घरेलू क्रिकेट खेलूँगा। मैं कहीं न कहीं खेलता रहूँगा। रिटायर होने के फ़ैसले आपको तब लेने पड़ते हैं जब आप बोर होने लगते हैं। अभी मेरे लिए वो समय नहीं है।"
उनका सपना वर्ल्ड कप को जीतना
शमी ने आगे कहा,"मेरा बस एक ही सपना बचा है, वो है वनडे वर्ल्ड कप जीतना। मैं उस टीम का हिस्सा बनना चाहता हूं और ऐसा प्रदर्शन करना चाहता हूं जो वनडे वर्ल्ड कप जीतकर घर ले आए। 2023 में हम बहुत करीब थे। हमें एक आभास था, लेकिन हमें एक डर भी था कि हम लगातार जीत रहे हैं, और वो नॉकआउट स्टेज था। थोड़ा डर तो था लेकिन फैंस के उत्साह और विश्वास ने हमें प्रेरित किया। ये एक ऐसा सपना था जो पूरा हो सकता था, लेकिन शायद मेरी किस्मत में नहीं थी।"
आपको बता दें कि इस साल मार्च में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत में मोहम्मद शमी का अहम योगदान था, वह 9 विकेट के साथ टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने थे। इसके बाद उन्होंने इंडिया के लिए कोई भी मैच नहीं खेला। हालांकि हाल में हुए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में मोहम्मद शमी को नजरअंदाज कर दिया गया और IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद से लिए खेलते हुए उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था। इसके साथ ही 2023 वर्ल्ड कप में लगी चोट कि वजह से शमी लंबे समय टीम से बाहर थे। अटकलें ये भी लगाई जा रहीं हैं कि 34 साल की उम्र में एक तेज़ गेंदबाज़ के रूप में वापसी करना मोहम्मद शमी के लिए आसान तो नहीं है।