भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज गुवाहाटी में खेला जाएगा टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शाम गुवाहाटी में खेला जाएगा। पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में उसके लिए यह मैच 'करो या मरो' का होगा। इधर, भारतीय टीम यह मुकाबला जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेने उतरेगी। भारतीय टीम के पास आज एशिया कप 2022 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में मिली हार की निराशा दूर करने का अच्छा मौका होगा। यह मैच जीतकर वह अपने खोए हुए आत्मविश्वास को हासिल कर सकती है। भारत को टी20 वर्ल्ड कप के लिए परफेक्ट-11 खोजने के हिसाब से भी यह मैच अहम साबित होगा।
टीम इंडिया पॉसिबल प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आर अश्विन, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह।
दक्षिण अफ्रीका पॉसिबल प्लेइंग-11: टेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), रीली रॉसू, एडन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पारनेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया, तबरेज शम्सी।