हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में खुलेगी खेल अकादमी
( words)

खेल जीवन का अहम अंग है, जिस पर सबकी सहभागिता समय की मांग है। बच्चों को खेलों के प्रति और आकर्षित करने के लिए अब हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय सीयू देहरा में अपनी खेल अकादमी खोलेगा। इसके लिए जल्द ही केंद्रीय युवा सेवाएं एवं खेल मंत्रालय के साथ सीयू एमओयू साइन करेगा। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय अकादमिक सेंटर खोलने के लिए भी सीयू प्रशासन पहल कर चुका है, जिसके चलते कई विदेशी छात्र-छात्राएं केंद्रीय विश्वविद्यालय में अध्ययन करने आ सकते हैं। अप्रैल के अंतिम सप्ताह में देहरा और धर्मशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय के परिसरों का काम शुरू होगा और अब जल्द ही सीयू का अपना एक बड़ा स्टेडियम बनेगा।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने की बढ़ेगी संभावनाएं :
खेल अकादमी में सीयू के विद्यार्थियों के साथ सूबे के खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा को निखार सकेंगे। इस अकादमी के निर्माण से प्रदेश के युवाओं को खेल गतिविधियों के लिए तैयार किया जा सकेगा। इसके अलावा अपनी खेल प्रतिभा को निखारने के बाद हिमाचल के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली खेलों में पदक जीतने की संभावना भी बढ़ेगी।
हाइलाइटेड बॉक्स --
खेल मंत्री राकेश पठानिया का कहना है कि सीयू परिसर में विवि खेल अकादमी का निर्माण करवाया जाएगा। इस अकादमी में विद्यार्थियों और प्रदेश के युवाओं को खेलों के लिए तैयार किया जाएगा। उनका कहना है कि सीयू के धर्मशाला और देहरा परिसरों में अंतरराष्ट्रीय अकादमिक सेंटर खोला जाएगा। इसमें छात्रावास भी बनाए जाएंगे, ताकि विदेशों से आने वाले छात्रों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।
जल्द खुलेगी खेल अकादमी: कुलपति
कुलपति प्रो. एसपी बंसल का कहना है कि केंद्रीय विश्वविद्यालय जल्द ही अपनी खेल अकादमी खोलने जा रहा है। सीयू को शोध, अध्ययन के साथ-साथ खेलों के क्षेत्र में भी अपनी पहचान मिले, इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। उनका कहना है कि केंद्रीय युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रयास से विश्वविद्यालय में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए खेल मंत्रालय की ओर से सीयू के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने का फैसला लिया है l