टीम इंडिया ने 13 साल बाद दोहराई वही गलती

ऑस्ट्रेलिया में सिडनी में खेले जा रहे ind /vs aus तीसरे टेस्ट में कुछ ऐसा देखने को मिला जो कोई भी टीम नहीं दोहराना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए। ऐसा 13 साल बाद हुआ जब टीम इंडिया के लिए ये शर्मनाक स्थिति पैदा हुई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचो की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में चार रन आउट देखने को मिले। ऐसा आज से 13 साल पहले 2008 में मोहाली टेस्ट के दौरान हुआ था। इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए भारत के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए थे। तब वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण और युवराज सिंह रन आउट होने वाले खिलाड़ियों में शामिल थे। टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से अब तक पाकिस्तान के खिलाफ 1955 में सबसे ज्यादा चार बल्लेबाज रन आउट हुए हैं।
टेस्ट मैच में किसी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा बार तीन बल्लेबाज के रन आउट होने वाली टीम में ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर है। अब तक 8 मैच में ऐसा मौका आया है जब किसी टेस्ट में तीन बल्लेबाज रन आउट हुए हैं। दूसरे नंबर पर भारत की नाम है जिसके साथ 7 टेस्ट मैच में ऐसा हो चुका है।