मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा विमेंस प्रीमियर लीग का चौथा मुकाबला

विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का चौथा मुकाबला आज यानी 6 मार्च को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की नज़र गातार दूसरी जीत दर्ज करने पर होगी। बता दें कि हरमनप्रीत कौर की टीम ने अपने पहले मुकाबले में गुजरात जायंट्स पर धमाकेदार जीत दर्ज की थी ,जबकि आरसीबी को अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 2 विकेट पर 223 रन बनाए थे। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 163 रन ही बना सकी। इस मुकाबले में आरसीबी को 60 रन से हार का सामना करना पड़ा। स्मृति मंधाना, एलिस पैरी और हीथर नाइट अच्छी शुरुआत करने के बावजूद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहीं। मुंबई के खिलाफ अगर आरसीबी को जीत दर्ज करनी है तो इन सभी खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करना होगा।