राज्य विद्युत बोर्ड पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन कुनिहार ने की बैठक

राज्य विद्युत बोर्ड पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन की कुनिहार उप इकाई की मासिक बैठक इकाई प्रधान ई. रत्न तनवर की अध्यक्षता में आज कुनिहार में संपन्न हुई। इसमें करीब 45 सदस्यों ने भाग लिया। सबसे पहले इकाई सदस्य स्व . सुंदर सिंह की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया गया तथा 2 मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की गई। उसके उपरांत इकाई में नए शामिल हुए सदस्यों का हार पहनाकर स्वागत किया गया ।
बैठक में इकाई प्रधान ने सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी द्वारा समय समय पर पेंशनर्ज हित में उठाए गए कदमों की जानकारी हाउस को प्रदान की, जिसका सभी ने तालिया बजा कर स्वागत किया।
बैठक में बोर्ड से मांग की गई कि पेंशनर्ज का बकाया संशोधित वेतन का एरियर तथा मंहगाई भत्ते को 8 प्रतिशत बकाया दो किस्तों का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए। उन्होंने बोर्ड से आग्रह किया कि हमारी स्टेट बॉडी के साथ जल्द बैठक करके अन्य मांगों को जल्दी माना जाए। बैठक में सभी पैन्शनर्ज से वर्ष 2023-24 केलिए जीवन प्रमाण सर्टीफीकेट भी भरवाए गए जो कि इसी माह में बोर्ड कार्यालय में जमा करवा दिए जाएगे ।
बैठक में प्रधान के अलावा आरएन कश्यप, रुपेेेंद्र कौशल, दलबीर सिंह, संतराम कश्यप, सुरेश शर्मा, हेमचंद, देवी सिंह, आरपी तनवर, राम प्रकाश ठाकुर, बाल चंद्र शर्मा रामदास तनवर, सोहन लाल, देवी चंद, गोपाल गर्ग, ओम प्रकाश, ललित सेन, परमानंद, भूपेेंद्र पाठक, सुनील कुमार, राजेश कुमार, रोशन लाल, राजेंद्र कुमार, शीश राम, रूपरामपाल, कृष्ण चंद आदि सदस्यों ने भाग लिया।