प्राइमरी टीचर एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी ने धर्मशाला में की बैठक
( words)

प्राइमरी टीचर एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक धर्मशाला में प्रदेशाध्यक्ष जगदीश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें अगली रणनीति बनाई गई। प्रेसवार्ता में एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश शर्मा ने कहा कि निरीक्षण विंग के दो अधिकारियों के तबादले को लेकर सरकार से 2 से 3 दौर की वार्ता हो चुकी है। साथ ही एसोसिएशन ने एसडीएम और डीसी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजे हैं, जिस पर सरकार ने आश्वासन दिया कि जल्द कार्रवाई की जाएगी। प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि सरकार ने तबादलों के लिए माह के अंतिम दिन रखे हैं, ऐसे में 27-28 जुलाई तक एसोसिएशन इंतजार करेगी, उसके उपरांत अगला कदम उठाते हुए शिमला में आमरण अनशन शुरू किया जाएगा।