स्टेट फिटर एसोसिएशन ने दी जल रक्षक यूनियन को नसीहत

प्रदेश जल शक्ति विभाग स्टेट सिटी एसोसिएशन के अध्यक्ष रामभज शर्मा द्वारा जल रक्षकों को नसीहत, बीते कुछ दिन पहले जल रक्षक यूनियन द्वारा मीडिया के सामने कांगड़ा के धर्मशाला में फीटराें के बारे में जो गलत टिप्पणी की गई है, उसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। एक ऐसा वर्ग जो फीटर की डेफिनेशन तक नहीं जानता हाे, फीटर काे देख-देखकर यूनियन खोलना सीख जाना फिटर बन जाना नहीं होता, दोनों पदों की मूलभूत योग्यता में दिन-रात का अंतर है। फिटर तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रतियोगिता परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात विभाग में अपनी सेवाएं देता है।
फिटर के पास अनेकों पानी की स्कीमें रहती है, जिसमें वाटर डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम को बनाए रखने की जिम्मेदारी संभालते हैं। फीटर के कंधों पर विभाग की अनेकों महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां रहती हैं, इसलिए इस वर्ग को सलाह दी जाती है कि अपनी तुलना फिटर से न करें। जल रक्षक अपनी मांगे रखेंगे, यह उनका संवैधानिक अधिकार है, परंतु जल रक्षक यूनियन द्वारा जो व्हील का नॉलेज न होने की गलती टिप्पणी फीटर पर मीडिया के सामने कांगड़ा के धर्मशाला में की गई है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उसके लिए जन रक्षक यूनियन माफी मांगे और भविष्य में भी ऐसी गलत टिप्पणी ना करने का ख्याल रखें।