केंद्र की योजनाओं का श्रेय लेने की कोशिश न करे प्रदेश सरकार: रवि ठाकुर

** पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने लाहुल स्पीति में केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत विकास कार्यों का लिया जायजा
लाहुल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने दो दिवसीय प्रवास के दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत लाहुल स्पीति में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और क्षेत्र की समग्र विकास प्रक्रिया को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा कि प्रदेश सरकार लाहुल स्पीति में अपने स्तर पर विकास करवाने को प्राथमिकता के आधार पर ले और केंद्र सरकार की योजनाओं और कार्यों का श्रेय लेने की कोशिश न करे। रवि ठाकुर ने सीमा सड़क संगठन के 38 बीआरटीएफ के कमांडर कर्नल गौरव बंगारी से मुलाकात कर एसकेटीटी (संसारी किलाड़ थिरोट तांदी) और एसकेजी (सुमदो काजा ग्राम्फू) रोड़ के कार्यों का जायजा लिया, जिस पर बीआरओ अधिकारियों ने बताया कि एसकेजी सड़क मार्ग को चार भागों में बांटा गया है और सड़क के चौड़ीकरण, डगों, पुलियों और ब्लैक सर्फेसिंग का काम जारी है,जबकि एसकेटीटी (संसारी किलाड़ थिरोट तांदी) सड़क के चौड़ीकरण का काम ज़मीन अधिग्रहण के चलते रुका है लेकिन बीआरओ फिलहाल अभी मौजूदा सड़क की सर्फेसिंग का काम कर रहा हैं।