हिमाचल प्रदेश तलवारबाजी संघ की राज्य स्तरीय बैठक कलोहा में सम्पन्न

हिमाचल प्रदेश तलवारबाजी संघ की एक महत्वपूर्ण राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन आज रक्कड़ के अंतर्गत पड़ते कलोहा स्थित हिमसागर होटल में किया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष शादी लाल गोस्वामी ने की।
बैठक का मुख्य एजेंडा जूनियर (U-20) श्रेणी की राष्ट्रीय स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता का आयोजन करवाना रहा, जिस पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई और संभावित रणनीतियों पर मंथन किया गया। इसके अतिरिक्त, बैठक में इस वर्ष आयोजित होने वाली जिला स्तरीय और राष्ट्रीय स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिताओं के लिए वार्षिक कैलेंडर भी तैयार किया गया। इस कैलेंडर में वर्ष भर की सभी महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं की तिथियां और आयोजन स्थलों को शामिल किया गया है, जिससे खिलाड़ियों और आयोजकों को समय रहते योजना बनाने में सुविधा होगी। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश तलवारबाजी संघ के संरक्षक एस. के. पराशर, जिला हमीरपुर के अध्यक्ष संदीप कुमार, जिला ऊना के अध्यक्ष हर्ष शर्मा, जिला कांगड़ा के अध्यक्ष अमन गुलड़िया, कांगड़ा जिला महासचिव स्वर्ण सिंह राजपूत, सोलन से प्रदीप शुक्ला, अशोक, राजेश और कांगड़ा से परविंदर शर्मा सहित संघ के कई सदस्य उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने प्रदेश में तलवारबाजी खेल के विकास और विस्तार को लेकर अपने महत्वपूर्ण विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि बैठक में लिए गए निर्णयों और आगामी योजनाओं की जानकारी हिमाचल प्रदेश तलवारबाजी संघ के महासचिव अतुल ठाकुर ने प्रदान की। संघ प्रदेश में तलवारबाजी को और अधिक लोकप्रिय बनाने तथा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।