कांगड़ा में खुलेगा प्रदेश का पहला असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस का ऑफिस : राजीव राणा

असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) जिला नगरोटा बागवां की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नितेश सूद ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश चेयरमैन राजीव राणा ने शिरकत की। बैठक में राजीव राणा ने कहा कि प्रदेश का पहला असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस का ऑफिस कांगड़ा में खुलेगा, जिससे कांगड़ा जिला के मजदूरों, असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को लाभ प्रदान किया जायेगा। राणा ने कहा मनरेगा कांग्रेस की देन ह और केंद्र की अंधी बहरी मोदी सरकार द्वारा मनरेगा बजट में कटौती करना, यह साबित करता है कि ये सरकार आम जनता की विरोधी है। राणा ने समस्त पदाधिकारियों को आदेश दिया कि शीघ्र ही असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी ) को शोशल मिडिया के माध्यम से घर घर तक पहुंचाया जायेगा, साथ ही ऑनलाइन सदस्यता के माध्यम से संगठन को मज़बूत किया जायेगा। राणा ने कांगड़ा को पर्यटन की दृष्टि से बढ़ावा देने के लिये सुक्खू सरकार का धन्यवाद किया। राणा व समस्त पदाधिकारियों ने पूर्व मंत्री जीएस बाली को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि जीएस बाली का प्रदेश और कांगड़ा की राजनीती में अहम योगदान रहा है और वह हमेशा हिमाचलियों के दिलों में राज करेंगे।