देहरा कॉलेज में विद्यार्थियों ने ली स्वच्छता के प्रति सजग रहने की प्रतिज्ञा

देहरा कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा इकाई द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता शपथ समारोह करवाया गया। इस समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरएसगिल ने की। विद्यार्थियों ने स्वच्छता के प्रति सजग रहने की प्रतिज्ञा ली। उन्होंने गांव, कार्यस्थल एवं समाज को स्वच्छ रखने की भी शपथ ली। यह अभियान 15 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलेगा। इसके अंतर्गत विभिन्न स्वच्छता संबंधी कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा और प्लास्टिक जागरूकता, परंपरागत जल स्रोतों की रक्षा, बस स्टैंड, बाजार इत्यादि जगह पर सफाई अभियान चलाया जाएगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवा योजना अधिकारी प्रो. प्रवीन, वरिष्ठ प्रो. करण सिंह पठानिया, प्रो. निशा, प्रो. मंजू, प्रो. शिवानी और महाविद्यालय के अन्य सदस्यों ने भी शपथ ग्रहण की।