जयसिंहपुर कॉलेज में साईबर ठगी बारे छात्रों को किया जागरूक

कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में आज प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार कौंडल की अध्यक्षता में विद्यार्थियों के लिए साईबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रसायन विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. इंदर ने विद्यार्थियों को साइबर अपराध और सुरक्षा विषय पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साईबर काईम एक ऐसा अपराध है जिसमें कंप्यूटर और नेटवर्क के जरिये की जाने वाली अवैध गतिविधियों जैसे ऑनलाईन ब्लैकमेल करना, धमकी देना कंप्यूटर वायरस फैलाना अनधिकृत पैसे ट्रासफर करना, बाटा की चोरी करना, वेबसाईट हैक करना जिसमें डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड स्कैम, सिम स्वैप सूचना की चोरी इत्यादि शामिल है।
पिछले कुछ वर्षों में विद्यार्थियों की इंटरनेट और समार्टफोन तक पहुंच आसान हो गई है। इसके साथ-साथ साईबर अपराध में भी बढ़ोतरी देखी गई है।
डॉक्टर इंदर ने विद्यार्थियों को बताया कि अपने मोबाईल फोन में किसी भी प्रकार का ओटीपी आए तो उसे शेयर न करें किसी भी प्रकार के लुआभने ईमेल्स और मैसेज के चक्कर में न पड़ें किसी भी प्रकार के फ्रॉड मैसेज न खोलें, अजनबी लिंक पर क्लिक न करें व अपना आधार कार्ड किसी भी तरह के कार्य हेतु जमा करवाते समय उसकी छाया प्रति पर अपना हस्ताक्षर करें तथा जिस के लिए आप यह लिए आप यह छाया प्रति जमा कर रहे है उसका उद्देश्य लिख दें।