लॉरेट फार्मेसी संस्थान के छात्रों का यूनिवर्सिटी खेलों में रहा अच्छा प्रदर्शन

हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी वार्षिक आंतरिक कॉलेज खेलो का आयोजन मिनेर्वा फार्मेसी कॉलेज में किया गया, जिसमे लॉरेट शिक्षण संस्थान के फार्मेसी के विद्यार्थियों ने वॉलीबॉल, बैडमिंटन, चैस, क्रिकेट और कब्बडी में भाग लिया। ये स्पोर्ट्स मीट 16 नवंबर से लेकर 20 नवंबर तक करवाई गई। लॉरेट संस्थान के प्राचार्य एवं कैंपस निर्देशक डॉ. एम एस आशावत, विभाग अध्यक्ष डॉ विनय पंडित ,डॉ. सी. पी एस. वर्मा और डॉ अमरदीप ने छात्रों को उनकी जीत पर बधाई दी। संस्थान के स्पोर्ट्स मीट्स के कोर्डिनेटर एसोसिएट प्रो. शिव कुमार खुशवा, स्पोर्ट्स इंचार्ज सहायक प्रो. अक्षय ठाकुर ने भी विद्यार्धियों का हौसला बढ़ाया। इस स्पोर्ट्स मीट में शिक्षण संस्थान की वॉलीबॉल टीम ने दूसरा स्थान और हैंडबॉल में भी दूसरा स्थान हासिल किया, जिसमें वॉलीबॉल टीम के कप्तान पारुल ठाकुर और हैंडबॉल टीम के कप्तान गौरव थे। हर साल की तरह इस साल भी संस्थान की खेल टीमों ने अच्छा प्रदर्शन कर संसथान का मान बढ़ाया। इस उपलब्धि पर लॉरेट शिक्षण संस्थान के प्रबंध निर्देशक डॉ. रण सिंह ने शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की I