चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में पाइनग्रोव सूबाथू के विद्यार्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन

पाइनग्रोव स्कूल सूबाथू के विद्यार्थियों ने उप मंडल स्तरीय पर चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में शानदार प्रदर्शन करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उप मंडल स्तरीय पर चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस-2023 का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धर्मपुर में हुआ। इसमें 55 निजी एवं सरकारी विद्यालयों के 348 विद्यार्थियों नें अलग-अलग स्पर्धाओं भाग लिया। विज्ञान एवं गणित के इस दो दिवसीय महाकुंभ में विद्यार्थियों के साथ प्रत्येक विद्यालयों के विज्ञान अध्यापकों ने भी अपने छात्रों के साथ अपना बहुमूल्य समय दिया।
दूसरे दिन समापन समारोह में इनर व्हील क्लब कसौली की प्रेसीडेंट रूबी गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। पाइनग्रोव स्कूल सूबाथू से कुल तेरह विद्यार्थियों नें मैथ्स ओलंपिययड्स, साइंस क्विज़, ऐक्टिविटी कॉर्नर और इनोवेटिव साइंस माडल में भाग लिया।
सभी नें छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करके अपने स्कूल का नाम रोशन किया। पाइनग्रोव स्कूल सूबाथू के भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता जितेेंद्र के अनुसार कुल 13 विद्यार्थियों में से 7 ने पुरस्कार प्राप्त एवं 5 विद्यार्थियों का चयन जिला स्तर के लिए हुआ। जेनियर वर्ग में राशि सिंह ने ऐक्टिविटी कॉर्नर में तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि सीनियर वर्ग में ऐक्टिविटी कॉर्नर में यामिनी सिंह प्रथम स्थान पर रहीं। सीनियर केटेगरी ऐक्टिविटी कॉर्नर में रोहन तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर केटेगरी साइंस क्विज़ में आरिष गर्ग एवं वेदांत शर्मा तृतीय आए। जूनियर केटेगरी मैथ्स ओलम्पिययड्स में आरव चौधरी तृतीय स्थान पर रहे, जबकि इनोवेटिव साइंस माडल में पाइनग्रोव स्कूल सूबाथू की जशनप्रीत कौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पाइनग्रोव स्कूल के कार्यकारी निदेशक कैप्टन ए जे सिंह नें विद्यार्थियों को बधाई ज्ञापित की एवं जिला स्तर के लिए शुभकामनाएं दीं।