विद्यार्थियों ने 'युवा जागेगा तंबाकू भागेगा' अभियान के तहत निकाली जागरुकता रैली

कांगड़ा जिले के फतेहपुर ब्लॉक के अंतर्गत आदर्श राजकीय विद्यालय मंड मियाणी के बच्चों ने तंबाकू की रोकथाम से जुड़े कोटपा कानून के ऊपर जागरुकता रैली निकाली। नाडा इंडिया फाउंडेशन के युवा जागेगा तंबाकू भागेगा अभियान के तहत इस रैली का आयोजन किया गया।
स्कूल प्रिंसिपल सुधीर कुमार ने कहा कि हर साल तंबाकू के इस्तेमाल से लाखों लोग अपनी सेहत गंवा देते हैं, जोकि चिंता का विषय है। तंबाकू उद्योग का लक्ष्य युवा वर्ग या बच्चे हैं, इसके लिए प्रयोग से बचने के लिए लोग को जागरूक करना बहुत जरूरी है।
विद्यालय के खेल प्रभाग के प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि नाडा इंडिया फाउंडेशन का प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि ऐसे अभियान भविष्य की नीव रखेंगे। बदलाव की कड़ी बनेंगे। नाडा यंग इंडिया नेटवर्क के प्रयास इस दिशा में सराहनीय है।
रैली में नाडा यंग इंडिया नेटवर्क ने युवा जागेगा तंबाकू भागेगा नारे का महत्व रेखांकित किया। विद्यार्थियों की भागीदारी से तंबाकू की रोकथाम की दिशा में एक सराहनीय पहल ली गई। जागरुकता रैली में कुल 600 विद्यार्थियों समेत स्कूल स्टाफ ने व नाडा इंडिया युवा नेटवर्क के सदस्यों ने इसमें भाग लिया।