पधर स्कूल खेल मैदान में मनाया जाएगा उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह
** एसडीएम कार्यालय में तैयारियों के लिए विभागीय अधिकारियों की हुई बैठक
पधर में उप मंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह नेता जी सुभाष चंद्र मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पधर के खेल मैदान में आयोजित होगा। शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय में इसकी तैयारियों के लिए विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई। कार्यकारी उपमंडल अधिकारी डॉ. भावना वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में प्रातः 11 बजे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। पुलिस, एनसीसी, एनएसएस कैडेट्स द्वारा परेड की सलामी दी जाएगी। इसके बाद विद्यार्थियों, महिला मंडल और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। स्वतंत्रता सेनानियों और समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। सभी विभागीय अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारी के दिशा निर्देश दिए गए।