उपमंडलाधिकारी बैजनाथ संकल्प गौतम ने महाकाल मंदिर तथा बैजनाथ शिव मंदिर का किया निरीक्षण

उपमंडलाधिकारी बैजनाथ संकल्प गौतम ने महाकाल मंदिर तथा बैजनाथ शिव मंदिर का निरीक्षण किया तथा शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महाकाल मंदिर ट्रस्ट तथा शिव मंदिर बैजनाथ समिति के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने मंदिरों में चल रहे कार्यों के बारे में विस्तृत चर्चा की तथा हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि महाकाल मंदिर में निर्मित जल कुंडो की सफाई व स्नानागार में टाइल लगाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मंदिर प्रांगण में स्थापित हाई मास्क लाइट को बदलने मंदिर के सौंदर्यीकरण हेतु चर्चा की।
इसके उपरांत उन्होंने शिव मंदिर बैजनाथ में पूजा अर्चना की तथा मंदिर में किए जाने वाले सुधारों के बारे में चर्चा की। उन्होंने मंदिर समिति के साथ बैठक ली व मंदिर प्रांगण की सुंदरता को बढ़ाने के बारे में चर्चा की तथा मंदिर में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मंदिरों में रोजाना हजारों श्रद्धालु आते है तथा उनकी सुविधा के लिए प्रशासन तत्पर है। उन्होंने कहा कि प्रशासन पुरातत्व विभाग के साथ उचित सामंजस्य स्थापित करके मंदिर में होने वाले विकास कार्यों को पूर्ण करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। इस अवसर पर नायब तहसीलदार बैजनाथ गुरमुख सिंह तथा मंदिर समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।