सुबाथू: महाविद्यालय में फ्रेशर पार्टी का हुआ आयोजन, अक्षत बने मिस्टर फ्रेशर व अंजली मिस फ्रेशर
( words)

राजकीय महाविद्यालय सुबाथू में मंगलवार को फ्रेशर पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने विविध रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम में मिस्टर फ्रेशर के रूप में बी.ए. प्रथम वर्ष के अक्षत तथा मिस फ्रेशर के रूप में बी.ए. प्रथम वर्ष की अंजली चुने गए।
प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र कश्यप ने मिस्टर एवं मिस फ्रेशर को सम्मानित किया तथा सभी विद्यार्थियों को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं सभी छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे ।