सुबाथू : विक्रम के ऑपरेशन के लिए सुबाथू की संस्थानों ने बढ़ाया मदद का हाथ

कसौली निर्वाचन क्षेत्र के वर्तमान विधायक के गृह क्षेत्र कुमारहट्टी में रहने वाला 24 वर्षीय विक्रम एक सड़क दुर्घटना का शिकार होने के बाद पिछले करीब 10 सालों से पीड़ित अवस्था में अपने माता पिता पर निर्भर हो चुके है। लेकिन आर्थिक तंगी से जूझ रहे इस परिवार को न तो सरकार से मदद मिल सकी ओर न ही किसी सरकारी योजना का लाभ मिला। जिसके कारण विक्रम आज भी अपने साथियों की तरह घर से बाहर जाने में सक्षम नहीं है। विक्रम के पिता सोनू कुमार ने बताया कि 10 वर्ष पहले विक्रम का एक्सीडेंट हो गया था। पीजीआई में इलाज तो करवाया लेकिन इसके बाद भी दिमाग में चोट के कारण दौरे आते रहे। लेकिन अब पिछले कई वर्षों से विक्रम बिस्तर पर ही है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों मदद की गुहार के लिए उन्होंने कसौली विधायक विनोद सुल्तानपूरी से भी मुलाकात की है। इस दौरान विधायक ने मदद का पूरा आश्वासन भी दिया है। लेकिन सोशल मीडिया पर विक्रम का दर्द शेयर होने के बाद सुबाथू की संस्थानों में शाहिद मेजर दुर्गा मल्ल, पूर्व सैनिक लीग सुबाथू यूनिट, सहित अन्य लोगों की मदद से कुछ धन राशि मिली है। ऐसे में उम्मीद है कि अगले महीने तक विक्रम का ऑपरेशन होने के बाद उसे नया जीवन मिलेगा। पूर्व सैनिक लीग सुबाथू यूनिट के अध्यक्ष सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर दीपक तमांग ने बताया की विक्रम के ईलाज के लिए उनकी टीम अपने लोगो के पास जाकर धन इकठ्ठा करने प्रयास जारी है । उन्होंने बताया की जिस प्रकार से लोगों का सहयोग मिल रहा । उमीद है की अगले माह विक्रम का ऑपशन अवश्य हो जायेगा ।