सुबाथू : श्री गुग्गा माड़ी मेले में इंडियन आइडल फेम नितिन शर्मा करेंगे दर्शकों का मनोरंजन
पिछले कई वर्षो से लोगों की आस्था से जुड़ा सुबाथू का श्री गुग्गा माड़ी मेला 30 अगस्त से 2 सितंबर तक मनाया जाएगा। लगभग 150 वर्षों से अधिक समय से हर साल गुग्गा पीर की स्मृति में मनाए जाने वाले सुबाथू के मेले का वही महत्व है जो प्रदेश के विभिन्न भागों में मनाए जाने वाले नलवाड़ी, लवी, सिप्पी, मिंजर, शूलिनी और बड़ादेव मेलों का है।
30 अगस्त से 2 सितम्बर तक चलने वाले पारम्पिक एवं ऐतिहासिक श्री गुग्गा माड़ी मेले को लेकर सारी तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। गुग्गा माड़ी मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। रात्रि के समय रंग बिरंगी लाइटे माड़ी की शोभा पर चार चाँद लगा रही है। वही 4 दिनों तक चलने वाली सांस्कृतिक संध्या में इस बार पूरे देश में अपनी अहम पहचान बन चुके रुद्राक्ष बैंड अपनी मधुर धुनों पर हजारों लोगों का मनोरंजन करेंगे। जबकि इंडियन आइडल फेम नितिन शर्मा सहित अन्य कलाकार मेले में आये हुए हजारों दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
30 अगस्त शनिवार को उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा टमक पूजन के साथ मेले का विधिवत शुभारंभ करेंगे। वही छावनी परिषद के सीईओ रिद्धि पाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। 31 अगस्त को माड़ी में छड़ी पूजन होगा। 1 सितंबर को कसौली विधायक विनोद सुल्तानपुरी की अध्यक्षता में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल मुख्य अतिथि होंगे साथ ही 2 सितंबर को 14 जीटीसी के ब्रिगेडियर पुनीत शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे ।
1 और 2 सितंबर को गुग्गा नवमी दंगल समिति, सहित मेला कमेटी की तरफ से विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा। जिसमे हिमाचल प्रदेश सहित चण्डीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी, उत्तरखंड, के आलावा अन्य कई राज्यों के बड़े बड़े पहलवान अपना दमखम दिखाएंगे।
31 अगस्त रविवार को गीता भारद्वाज मुख्य कलाकार होगी और उनका साथ देंगी गीता, सागर, व विमल वहीं, 1 सितम्बर सोमवार को काकू राम मुख्य कलाकार होंगे और उनका साथ देंगे ललित व ट्विंकल। मेले के अंतिम दिन 2 सितम्बर मंगलवार को इंडियन आइडल फेम नितिन शर्मा मुख्य कलाकार होंगे और उनका साथ देंगे श्रुति व दीपक।
