हमीरपुर :मल्टीटैलेंट रियलिटी शो के पार्ट-2 के ऑडिशन का हुआ सफल आयोजन

मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
'किस में कितना है दम' मल्टीटैलेंट रियलिटी शो के पार्ट-2 के ऑडिशन का सफल आयोजन सोमवार को सुपर मैगनेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रताप नगर हमीरपुर में सफलता पूर्वक आयोजित किया गया। इस ऑडिशन का प्रथम चरण 22 जून को इसी विद्यालय में आयोजित किया गया। इस रियलिटी शो के डायरेक्टर वरुण बंसल ने बताया की भबिष्य में भी हम इस तरह की प्रतिभाओं का आयोजन करते रहेंगे। स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया। रियालटी शो की माध्यम से बच्चों को एक मंच मिला है, जिससे बच्चे अपनी प्रतिभा तक को आगे तक ले जाने में सफल होंगे।
इसी तरह के आयोजनों की प्रतिभागी बच्चों को आवश्यकता होती है, ताकि उनकी प्रतिभा और निखर कर सामने आ सके। स्कूल प्रधानचार्य वाटिका सूद ने बताया कि इस मल्टीटैलेंट प्रतियोगिता में जिला के लगभग 300 बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया तथा उन्होंने डायरेक्टर बरुन व उनकी सारी टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को उनकी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान किया गया है, ताकि बच्चे बेहतर कर सकें और स्कूल की ओर से भी यह कोशिश रहती है कि बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सके। पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को अन्य गतिविधियों के साथ जोड़ने के लिए भी स्कूल द्वारा बेहतर प्रयास किए जाते हैं, जिसका यह रियालिटी शो एक उदाहरण है।