सुजानपुर: कक्कड़ पंचायत में छिंज मेले का आयोजन
विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पंचायत कक्कड़ के घोड़लमबर में छिंज मेले का आयोजन किया गया। छिंज मेले में नामी-गरामी पहलवानों ने भाग्य आजमाया। मेले का शुभारंभ प्रधान रमेश चंद द्वारा किया गया। इससे पहले यहां पहुंचे पंचायत प्रधान का आयोजकों द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। देर शाम तक चले कुश्ती के दाव पेच देखकर लोगों ने इस मेले का खूब आनंद उठाया अलग-अलग राज्यों से पहुंचे नामी-गरामी पहलवानों ने यहां पहुंचकर लोगों का खूब मनोरंजन किया। आयोजक मंडली द्वारा प्रथम एवं द्वितीय विजेता एवं उपविजेता को नगद राशि उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस मेले में पंजाब राज्य के अमृतसर निवासी आकाश विजेता रहे। जबकि बबलू जो जिला हमीरपुर का रहने वाला है उपविजेता रहा इस मौके पर सुरेंद्र ठाकुर अशोक कुमार रवि भगवानदास संजय फौजी स्थानीय लोग मौजूद रहे।
