सुजानपुर : नेशनल पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाले सिद्धांत को पूर्व मुख्यमंत्री ने दी बधाई

सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत री के 83 किलोग्राम कैटेगरी में नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले सिद्धांत ठाकुर को उनकी इस उपलब्धि पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बधाई दी है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सिद्धांत ठाकुर के निवास स्थान पहुंच कर उन्हें समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सिद्धांत ठाकुर पुत्र कुलदीप सिंह ने केरल में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया और शानदार प्रदर्शन के दम पर गोल्ड मेडल जीता था। पूर्व मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि हिमाचल प्रदेश से भी अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी अपना प्रदर्शन दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने भी कॉमनवेल्थ खेलों में पदक जीतकर देश प्रदेश और सुजानपुर का नाम रोशन किया है।