सुजानपुर : डीएवी पब्लिक स्कूल आलमपुर में वर्चुअल माध्यम से मनाई गई गणेश चतुर्थी

डीएवी पब्लिक स्कूल आलमपुर द्वारा वर्चुअल माध्यम से गणेश चतुर्थी के अवसर पर भिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को भगवान श्री गणेश जी की महिमा के बारे में बताया गया। इस अवसर पर बच्चों ने भगवान श्री गणेश से सम्बन्धित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उनकी लीलाओं को जीवंत कर दिया। । इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में गणेश का परिवेश धारण कर उनकी लीलाओं का मंचन, कार्ड मेकिंग ,पोस्टर मेकिंग, भजन गायन, गणेश की मुखाकृति के मुखौटे बनाकर उनकी लीलाओं को जीवंत किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बिक्रम सिंह जी ने बच्चों एवं उनके माताओं-पिताओं और विद्यालय स्टाफ को गणेश चतुर्थी की बधाई दी। उन्होंने वर्चुअल के माध्यम से ही सबको संबोधित करते हुए बताया कि विद्यालय में इस तरह के सांस्कृतिक आयोजनों का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अपने देश की संस्कृति, सभ्यता तथा परंपरा से पूर्ण रूप से अवगत कराना है।