सुजानपुर-हरिद्वार बस सेवा शुरू, लोगों में ख़ुशी की लहर

एचआरटीसी की नई बस सेवा सुजानपुर हरिद्वार शुरू हो गई है। हरिद्वार जाने वालों के लिए अब सुजानपुर से सीधी बस सेवा उपलब्ध होगी। ऊना डिपो के अंतर्गत चलने वाली बस अपनी नियमित सेवाएं देना प्रारंभ कर गई है। जानकारी अनुसार यह बस सुजानपुर बस स्टैंड से प्रातः 3:50 पर चलेगी और हरिद्वार से प्रातः 6ः50 पर वापसी करेगी। यह बस सुजानपुर से नादौन बाया सेरा किटपल तुतडू होते हुए बंगाणा को निकलेगी। निगम प्रबंधन की बस सेवा सुजानपुर से शुरू हो इसको लेकर शहर का एक प्रतिनिधि मंडल पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मिला था और आग्रह किया था कि देवस्थल हरिद्वार के लिए सीधी बस सुविधा सुजानपुर से शुरू करवाई जाए ।उनके आग्रह पर निगम प्रबंधन ने यह बस सुविधा सुजानपुर से प्रारंभ कर दी है ।अब प्रतिदिन सुजानपुर बस स्टैंड से देवस्थल हरिद्वार के लिए यह बस यहां से प्रस्थान करेगी।