सुजानपुर : सुजानपुर की चिंता छोड़ धर्मशाला की चिंता करे सुधीर शर्मा - विनोद ठाकुर

भाजपा मंडल सुजानपुर ने पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा द्वारा दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें नसीहत दी है कि वह सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की चिंता ना करें और अगर उन्हें चिंता करनी है तो बिखरती कांग्रेस पार्टी को संभालने और अपने विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला की करें। सुजानपुर भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर ने पूर्व मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का उम्मीदवार कौन होगा, कौन मैदान में उतरेगा, इस बात की चिंता उन्हें और कांग्रेस पार्टी को करने की जरूरत नहीं है। उन्हें केवल इस बात की चिंता करनी चाहिए कि धर्मशाला से चुनाव कौन लड़ेगा, कहीं ऐसा ना हो उनकी ही टिकट कट जाए। उन्होंने कहा कि सुजानपुर में भाजपा की जीत और उम्मीदवार दोनों तय हैं और जब समय आएगा तो भाजपा का उम्मीदवार भी आपके सामने होगा। जिस विधायक को आप खुश करने के लिए लॉलीपॉप बाला बयान दे गए हैं। उससे विधायक तो खुश होंगे लेकिन विधानसभा क्षेत्र की जनता नहीं। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता विगत चुनाव में जो गलती कर चुकी है उसका खामियाजा भुगत रही है। वहीं, रही निर्विरोध चुनाव करवाने की बात तो ऐसा ना हो कहीं सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का उम्मीदवार ही गायब ना हो जाए और तब शायद चुनाव भाजपा के पक्ष में निर्विरोध हो जाए। बताते चलें कि पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने शनिवार को सुजानपुर में जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि भाजपा के पास सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार नहीं है और यहां की जनता विधायक को निर्विरोध चुनाव में जीत दिलवा दे। उनके द्वारा दिए गए इस बयान पर सुजानपुर भाजपा ने पूर्व मंत्री को आड़े हाथों लिया है और सुजानपुर की चिंता ना कर के धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के चिंता करने की नसीहत दी है।