सुजानपुर: विधायक राणा का सबसे बड़ा हुनर अपने ही कार्यकर्ताओं को बार-बार पटका पहनाना-भाजपा मंडल

सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को बार-बार अपनी ही पार्टी में शामिल कर रहे हैं सुजानपुर कांग्रेस में कौन पुराना कार्य करता है, कौन नया कांग्रेस में शामिल हो रहा है यह बात हमसे ज्यादा कोई नहीं जान सकता, यह बात सुजानपुर भाजपा मीडिया सह प्रभारी राजेश्वर कटोच करोट पंचायत के पूर्व प्रधान सुभाष राणा ने सुजानपुर विधायक पर तीखा हमला बोलते हुए कही। भाजपा पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि हम सब कई वर्षों तक कांग्रेस संगठन के विभिन्न ओहदेदार पदों पर विराजमान रहे हैं और हमें इस बात का पूरा ज्ञान है कि कौन कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता है कौन पुराना कार्य करता है और कौन भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहा है। सुजानपुर विधायक रोजाना दावे कर रहे हैं कि वह कई परिवारों को कांग्रेस में शामिल कर रहे हैं लेकिन सच्चाई यह है कि जिसे विधायक राजेंद्र राणा पटके डालकर अपनी पार्टी में शामिल कर रहे हैं वह कई वर्षों से इसी पार्टी के साथ चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को बार-बार पटके पहनाकर विधायक उन्हें जलील कर रहे हैं।