सुजानपुर: नवनिर्मित पक्की दुकानों को 1 माह के भीतर मिलेंगे विद्युत कनेक्शन

बस स्टैंड पर नवनिर्मित पक्की दुकानों को 1 माह के भीतर विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। जिसके लिए एनओसी प्रक्रिया नगर परिषद सुजानपुर की आगामी बैठक में पूरी कर ली जाएगी। यह बात सुजानपुर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष एवं नगर परिषद मनोनीत पार्षद अंकुश गुप्ता ने दी। बताते चलें कि शुक्रवार को रेहड़ी फड़ी यूनियन के सदस्यों ने यूनियन के महासचिव दिनेश डोगरा की अगुवाई में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से सुजानपुर विश्राम गृह में मुलाकात की। उन्होंने कहा कि हमें पक्की दुकानें मिल गई हैं लेकिन इनमें अभी तक विद्युत सप्लाई नहीं दी गई है, इसलिए इस समस्या से जल्द छुटकारा दिलवाया जाए। मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने नगर परिषद अधिकारी संजय कुमार, उपाध्यक्ष नगर परिषद पवन कुमार से चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि 1 माह के भीतर इन लोगों की दुकानों के भीतर विद्युत सप्लाई शुरू हो जानी चाहिए। इस पर नगर परिषद ने बताया कि आगामी मासिक बैठक में नगर परिषद विद्युत विभाग को एनओसी जारी करके कनेक्शन लगाने के निर्देश दे देगी। बताते चलें कि पूर्व मुख्यमंत्री शुक्रवार को सुजानपुर में गणेश उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मूर्ति स्थापना कार्यक्रम के बाद विश्राम गृह सुजानपुर में पहुंचकर लोगों से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याएं सुनी और मौके पर उनका निवारण करवाया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विरेंद्र ठाकुर, उपाध्यक्ष अंकुश गुप्ता, पंचायत समिति अध्यक्ष अंजना ठाकुर, नगर परिषद उपाध्यक्ष पवन कुमार, भाजपा नेता प्रकाश सड़ियाल, उपाध्यक्ष भाजपा मंडल इंस्पेक्टर प्यार चंद, भाजपा मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर के साथ-साथ पार्टी पदाधिकारी व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।