सुजानपुर : एक दिवसीय एस एम सी प्रशिक्षण शिविर का अयोजन
( words)

अनूप। सुजानपुर
एक दिवसीय इसएमसी प्रशिक्षण शिविर का अयोजन खण्ड स्तर पर धौलासिद्ध भवन भलेठ में किया गया। इसमे जिला समन्वयक सुनील, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेश ठाकुर, बीआरसी सुरेश कुमार, वरिष्ठ सी एच टी अरविंद चौधरी, पी टी एफ प्रधान सुनील राणा, सेवा निवृत्त खंड शिक्षा अधिकारी रमेश सांगल तथा सेवा निवृत्त मुख्य शिक्षक सुरेश कुमार उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण में 60 प्राथमिक स्कूलों के एस एम सी सदस्यो ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।