सुजानपुर : प्राे. धूमल ने अपनी बहनाें से बंधवाईं राखी
( words)

अनूप। सुजानपुर
प्रदेश भर में रक्षाबंधन का त्याेहार हर्षाेल्लास से मनाया गया। इस दाैरान बहनाें ने भाईयाें की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया गया। इसी के चलते आज पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने रक्षाबंधन त्यौहार पर अपनी बहनों से राखी बंधवाईं और बहनाें ने भाई की लंबी उम्र की कमाना भी की। इस अवसर पर प्राे. धूमल ने अपनी बहनाें काे रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी और उन्हें उपहार भी दिए।