सुजानपुर : सिद्धू चौक में दिखा जहरीला कॉमन क्रेट प्रजाति का सांप, मचा हड़कंप

सुजानपुर क्षेत्र के सिद्धू चौक में जहरीला कॉमन क्रेट प्रजाति का सांप दिखने से हड़कंप मच गया। लगभग चार फीट लंबा बेहद जहरीली प्रजाति का यह सांप सड़कों के किनारे बैठा हुआ था। रात्रि लगभग 9 बजे प्रवासी लोग बाजार से आ रहे थे तभी उनकी नज़र चौक में बैठे सांप पर पड़ी । उन्होंने स्नेक सेवर माथुर धीमान को इसकी जानकारी दी। माथुर धीमान ने बताया कि यह बेहद जहरीला किस्म का सांप होता है तथा इसके काटने भर से ही व्यक्ति काल का ग्रास बन जाता है। उन्होंने बताया कि यह सांप रात को भी सक्रिय होता है तथा यह मनुष्य की गंध की तरफ आकर्षित होता है। उन्होंने बताया कि जब यह सांप काटता है तो दर्द का एहसास बहुत कम होता है, लेकिन इसके काटे जाने पर तुरंत इसका इलाज नहीं किया जाए तो व्यक्ति की मौत निश्चित होती है। उन्होंने बताया कि यह सांप जुलाई से नवंबर तक यहां पाया जाता है। उनके अनुसार भारतवर्ष में तो हजारों प्रकार के सांप पाए जाते हैं लेकिन मात्र चार प्रकार की किस्म के साँप ही जहरीले होते हैं। जिनमें से कॉमन क्रेट प्रजाति का सांप भी होता है।