सुजानपुर : सब जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता लम्बागांब खंड रहा विजेता
( words)

सुजानपुर के जालग में सब जूनियर सब डिवीजन लेवल की बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में लड़कों के वर्ग में लम्बागांब खंड विजेता रहा। बैडमिंटन कोच व कन्वीनर माथुर धीमान ने कहा कि इस प्रतियोगिता मेँ आठ खंडों की टीमों ने हिस्सा लिया था। अब विजेता बच्चे जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता देहरा में 6 से 8 अक्टूबर तक खेली जाएगी।