सुजानपुर महाविद्यालय में एनसीसी कैडेट्स ने शुरू किया स्वच्छता अभियान

राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर टिहरा में स्वच्छ हिमाचल अभियान का शुभारंभ किया गया। पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ हिमाचल अभियान 2021 के अंतर्गत महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने महाविद्यालय परिसर के मुख्य रास्ते के साथ उगी झाड़ियों एवं अवांछित घास को उखाड़ कर परिसर को साफ-सुथरा किया। एनसीसी अधिकारी डॉ मनोहर शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम जिला उपायुक्त और उपमंडलाधिकारी सुजानपुर के निर्देशन में हो रहा है इसमें स्वच्छता के साथ साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। यह कार्यक्रम 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा। महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्या डॉ विभा ठाकुर ने बताया कि महाविद्यालय के एनसीसी, एनएसएस रोवर्स और रेंजर्स के इंचार्ज तथा छात्र छात्राएं इस कार्यक्रम को संचालित करेंगे । महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी इस स्वच्छता अभियान में भाग लेंगे।