सुजानपुर : गृह रक्षा दसवीं वाहिनी हमीरपुर के सौजन्य से चलाया गया स्वच्छता अभियान

गृह रक्षा दसवीं वाहिनी हमीरपुर के सौजन्य से शुक्रवार को सुजानपुर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर गृह रक्षा दसवीं वाहिनी हमीरपुर के कमांडेंट सुशील कौंडल विशेष रुप से सुजानपुर पहुंचे, और अपनी वाहिनी के सदस्यों के साथ मैदान की सुंदरता को लेकर स्वच्छता अभियान चलाते हुए इस मुहिम को आगे बढ़ाया। इस मौके पर सुजानपुर मैदान के भीतर फैली गंदगी कूड़ा करकट को इकट्ठा करके उपयुक्त स्थान पर भेजा गया। वाहिनी के करीब दो दर्जन सदस्यों ने एक क्विंटल कूड़ा करकट इखट्ठा किया। जिसमें सबसे ज्यादा खाद्य पदार्थों के खाली रेपर अन्य वेस्ट सामग्री प्लास्टिक की बोतल, शीशे की बोतल जो मैदान में यहां वहां फेंकी हुई थी, उन्हें इकठा किया गया। कमांडेंट सुशील कौंडल ने बताया कि स्वच्छता अभियान को चलाने के लिए कोई भी दिन विशेष दिन नहीं होता, जब आपके मन में आए इस अभियान को सफल बनाएं, अपने क्षेत्र की, अपने गांव की, अपने शहर के सार्वजनिक स्थानों की सफाई होती रहनी चाहिए। इसके लिए कोई विशेष दिन निर्धारित नहीं है ग्रह रक्षा वाहिनी जिला हमीरपुर पूरे जिला में इस अभियान को चलाए हुए हैं। यह निरंतर चलता रहेगा, उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि स्वच्छता को अपनाएं अपने देश प्रदेश और अपने गांव को सुंदर बनाएं। यह तभी हो सकता है जब हम खुद इस काम को करने में आगे आएंगे। इस मौके पर सुजानपुर ग्रह रक्षा वाहिनी कंपनी से परवीन कुमार दमकल चौकी इंचार्ज ललित कुमार के साथ अन्य कर्मी मौजूद रहे।