सुजानपुर : डी.ए.वी. स्कूल आलमपुर ने मनाया राष्ट्रीय मतदाता दिवस व राज्यत्व दिवस

डी.ए.वी. स्कूल आलमपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस व राज्यत्व दिवस डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से मनाया गया। बच्चों द्वारा पूर्ण राज्यत्व व मतदाता दिवस के बारे में जानकारी साझा करते हुए इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएंँ व रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गई। इस अवसर पर कक्षा एल.के.जी. से लेकर 12वीं तक के छात्र -छात्राओं ने हिमाचल प्रदेश की संस्कृति, प्रकृति व राजनीतिक गतिविधियों को प्रस्तुत करते हुए नारा -लेखन, पोस्टर मेकिंग व लोक -नृत्य आनलाईन माध्यम से प्रर्दशित किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य बिक्रम सिंह ने छात्र -छात्राओं को राज्यत्व दिवस व मतदाता दिवस पर बधाई देते हुए हिमाचल प्रदेश की संस्कृति व मतदाता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने देश व प्रदेश के प्रति कर्त्तव्य का निर्वाह करने हेतु प्रेरित किया।