सुजानपुर : हरिजन बस्ती चलोखर टिक्कर पेयजल योजना को मिली लगभग ₹5 करोड़ की सौगात : विनोद ठाकुर

झूठ कि राजनीति कौन करता है, हरे हरे सब्जबाग कौन किसे दिखाता है, यह बात किसी से छिपी नहीं है। चुनाव मैदान में हार मिलने के बावजूद क्षेत्र के लोगों के साथ कौन कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है, कौन लोगों की समस्याओं का निदान करवा रहा है और कौन विकास की गाथा सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में बहा रहा है। यह बात सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा को समझनी होगी। सुजानपुर मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर, भाजपा मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर, सह प्रभारी राजेश्वर कटोच ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में विधायक पर हमला बोलते हुए आरोप लगाए हैं। भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश के 2 बार के सफलतम मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में सच्चाई की राजनीति कर रहे हैं और सच्चाई के साथ विकास कार्य धरातल पर करवा रहे हैं जिसके एक नहीं अनेक उदाहरण हैं। आज ही सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के हरिजन बस्ती चलोखर टिक्कर पेयजल योजना के लिए पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के प्रयासों से लगभग 4 करोड़ 80 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। आने वाले दिनों में इस पैसे से हरिजन बस्ती में बेहतर पेयजल सप्लाई के लिए योजना का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया जाएगा। बताते चलें कि संबंधित समस्या को लेकर ग्रामीण पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से मिले थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि पेयजल की समस्या का शीघ्र निदान होगा। राज्य सरकार द्वारा जल शक्ति विभाग के अंतर्गत इस स्कीम के लिए लगभग ₹4 करोड 80 लाख जारी किए गए हैं जिसके लिए सुजानपुर की जनता पूर्व मुख्यमंत्री धूमल का तहे दिल से धन्यवाद करती है। विनोद ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि राजेंद्र राणा की अब सुजानपुर में दाल गलने वाली नहीं है क्योंकि झूठ की राजनीति करके उन्होंने जो मुकाम हासिल किया था अब उसका पर्दाफाश हो चुका है। सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में एक नहीं दर्जनों उनके द्वारा करवाए गए झूठे शिलान्यास उनके विकास का पर्दाफाश कर रहे हैं। चुनावी बेला पर आनन-फानन में वोट बैंक की राजनीति करते हुए उन्होंने ऐसे कई कार्यों के शिलान्यास कर दिए जिसके लिए ना तो उन्होंने बजट का प्रावधान किया और ना ही उपयुक्त स्थान का। आज विधानसभा क्षेत्र की जनता विधायक से पूछती है कि पूर्व मुख्यमंत्री और विशेष रूप से भाजपा के ऊपर आरोप लगाने वाले विधायक किस मुंह से विकास की बात कर रहे हैं। जबकि सबसे ज्यादा झूठ उन्होंने ही इस क्षेत्र में बोला है। पूर्व मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से सुजानपुर में हाल ही में 5 करोड रुपए विकास खंड कार्यालय बनाने के लिए स्वीकृत हुए हैं। इसके लिए बजट और भूमि दोनों का प्रावधान है। इसके साथ साथ सुजानपुर बस स्टैंड पर बजट का प्रावधान कर के लोगों को पक्की दुकानें बनाकर अगर किसी ने दी है तो उसका श्रेय भाजपा सरकार के केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर को जाता है और अगर उन दुकानों के ऊपर झूठी राजनीति करने का श्रेय किसी को मिलता है तो उसके लिए विधायक राजेंद्र राणा की झूठी शिलान्यास पट्टिका आज भी वहां पर धूल फांक रही है। उन्होंने कहा कि सुजानपुर क्षेत्र की जनता झूठ की राजनीति से अब लद चुकी है और झूठे वादों और झूठी बातें में आने वाली नहीं है भाजपा पदाधिकारियों ने दावा करते हुए कहा कि विधायक महिला मंडलों को प्रलोभन के बहाने इकट्ठा कर रहे हैं लेकिन बिना प्रलोभन दिए अब कार्यक्रम करवाना उनके बस में नहीं है। यही सच्चाई है और यह सच्चाई अब उन्हें स्वीकार करनी पड़ेगी।