सुजानपुर : भाजपा सरकारों की जनकल्याणकारी नीतियों को जनता तक पहुंचाएं कार्यकर्ता

ग्राम केंद्र पटलाँदर मे भाजपा के बूथ स्तर की मीटिंग एरिया प्रभारी मुख्य अतिथि प्यार चंद की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सुजानपुर शहरी इकाई के सचिव प्रकाश सडयाल विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में ऐससी मोर्चा के महामंत्री राजीव, संजय शर्मा, बूथ अध्यक्ष आत्माराम, सुभाष, विजय सहित कई लोग मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के निर्देशानुसार बैठक में भाजपा की केंद्र सरकार और राज्य की जयराम सरकार की उपलब्धियों और कार्यों को जन जन तक पहुंचाने की चर्चा की गई। बैठक में सुजानपुर शहरी इकाई सचिव प्रकाश सडयाल ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में जो भी कार्य हो रहे हैं वह पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रयासों से किए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनावों के लिए जुड़ जाए तथा आगामी विधानसभा चुनावों में पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल की जीत के लिए जी जान से कार्य करना आज से ही शुरु कर दें। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने कई जनकल्याणकारी नीतियों की शुरुआत की है जिनके बारे में सभी कार्यकर्ताओं को आम लोगों तक पहुंचाने का कार्य करना चाहिए तथा यह बताना चाहिए कि उन्हें जो भी लाभ पहुंच रहा है वह केंद्र सरकार द्वारा ही दिया जा रहा है इसके अलावा उन्होंने कहा कि वर्तमान में जयराम ठाकुर नीत राज्य सरकार लोगों की भलाई के लिए कार्य कर रही है ।