सुजानपुर : खडड में मिले शव की नहीं हुई पहचान

थाना सुजानपुर के अंतर्गत गुरुवार को पुग खडड में मिले एक अधेड़ आयु के व्यक्ति के शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। व्यक्ति कौन है कहां का रहने वाला है कहां से आया था तमाम बातों को लेकर छानबीन जारी है। थाना प्रभारी सतपाल शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अगर किसी के यहां से अधेड़ आयु के व्यक्ति की गुमशुदगी संबंधी कोई शिकायत किसी भी थाना में दर्ज है तो वह इस पर आकर शिनाख्त कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि मृतक करीब 60 वर्ष का देखने में लगता है जिसकी हाइट करीब साडे 5 फीट है। रविवार तक मृतक के परिजनों का इंतजार किया जाएगा अगर कोई इसका सगा संबंधी रिश्तेदार इसकी पहचान करता है तो ठीक नहीं तो रविवार को इसका अंतिम संस्कार पुलिस प्रशासन की देखरेख में करवा दिया जाएगा । प्रभारी ने बताया कि मृतक का शव सुजानपुर की दाडला पंचायत में मिला है इसको लेकर निकटवर्ती थानों में आसपास के इलाकों में पुलिस के माध्यम से सूचना भेज दी गई है । लोगों से अपील की जा रही है कि इस तरह की घटना को लेकर अपने आसपास लोगों को सूचित करें अगर किसी का जान पहचान का कोई व्यक्ति कहीं से लापता है तो वह इस पर आकर थाना सुजानपुर में शिनाख्त कर सकते हैं।