सुजानपुर : आगामी 3 वर्षाें के लिए सुनील राणा फिर बने अध्यक्ष
अनूप पाेवरी । सुजानपुर
राजकीय प्राथमिक पाठशाला (बाल) सुजानपुर में प्राथमिक शिक्षक संघ खंड सुजानपुर के त्रैमासिक चुनाव वर्ष 2022-25 के लिए सुनील राणा को फिर से आगामी 3 वर्ष के लिए अध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही विजय चौहान को महासचिव, अश्वनी शर्मा को कोषाध्यक्ष, रजनीश कुमार को वरिष्ठ उपप्रधान व सुभाष चंद्र को महालेखाकार सर्वसम्मति से चुना गया। शेष खंड कार्यकारिणी के पदों को चुनने हेतु नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को अधिकृत किया गया। सुनील राणा ने इस अवसर पर अपने पिछले 3 वर्षों में संघ द्वारा किए गए कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। इसमें खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, केंद्रीय मुख्य शिक्षकों व मुख्य शिक्षकों के पदों पर पदोन्नति, पैट अध्यापकों का नियमितीकरण, मुख्य शिक्षकों व केंद्रीय शिक्षकों का नियमितीकरण पदोन्नति पर वेतन वृद्धि की बहाली तथा विभाग से संबंधित अध्यापकों के अन्य समस्याओं का निवारण व निपटारा समय-समय पर करवाया गया।
