करसोग के सुरेश ओबरॉय देवभूमि अचीवर अवॉर्ड से सम्मानित
** शिमला के कालीबाड़ी सभागार में सांसद सुरेश कश्यप ने दिया सम्मान
** कार्यक्रम में प्रदेश की 101 महान विभूतियों को किया गया सम्मानित
शिमला के कालीबाड़ी सभागार में रविवार को विशाल इवेंट गुरु कंपनी द्वारा देवभूमि अचीवर अवॉर्ड कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शिमला के सांसद सुरेश कश्यप ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस कार्यक्रम में भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से जुड़ी प्रदेश की लगभग 101 महान विभूतियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में संगीत के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए संगीत गुरु सुरेश ओबरॉय को सिंगिंग ऐपरिसिऐशन अवॉर्ड से नवाजा गया।
संगीत गुरु व मोटिवेटर स्पीकर के नाम से मशहूर सुरेश ओबरॉय संगीत साधना संस्था करसोग के अध्यक्ष एवं संस्थापक हैं तथा हिमाचल एकता मंच के राष्ट्रीय महासचिव भी हैं। सुरेश ओबरॉय करसोग के छोटे से गांव पाटी के स्थायी निवासी हैं। इन्होंने कड़ी मेहनत से संगीत व योग कला द्वारा हिमाचल प्रदेश की लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन में अपनी अहम भूमिका निभाई है।
वहीं, मुख्य अतिथि सुरेश कश्यप ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम को करने से समाज को एक नई दिशा व प्रेरणा तथा अपनी संस्कृति को संजोये रखने में सहायता मिलती है।