एसवीएन विद्यालय कुनिहार में हुई अध्यापक-अभिभावक संघ की बैठक

कुनिहार:- एस.वी.एन. वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुनिहार में हाल ही में अध्यापक-अभिभावक संघ (PTA) की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष टीसी गर्ग ने की। इस अवसर पर उन्होंने सभी पीटीए सदस्यों और अभिभावकों का हार्दिक स्वागत किया। बैठक में, टीसी गर्ग ने कक्षा दसवीं और बारहवीं के उत्कृष्ट परीक्षा परिणामों के लिए सभी अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जिसमें कई छात्रों ने 90% और 80% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। गर्ग ने विद्यालय की विभिन्न उपलब्धियों और गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एस.वी.एन. विद्यालय पिछले कई वर्षों से लगातार शानदार परीक्षा परिणाम देकर जिला और प्रदेश में कुनिहार का नाम रोशन कर रहा है। उन्होंने गर्व से बताया कि विद्यालय के छात्र न केवल अकादमिक क्षेत्र में, बल्कि खेलकूद और अन्य गतिविधियों में भी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस विद्यालय से पढ़कर निकले छात्र समाज में एक अच्छे नागरिक बनकर देश-विदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अध्यापक-अभिभावक संघ के अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने भी विद्यालय प्रबंधन और समस्त अध्यापक वर्ग को इस उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों को प्रदान की गई सुविधाओं, अध्यापकों की लगन और कड़ी मेहनत का परिणाम है। शर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि सभी अभिभावक विद्यालय के प्रदर्शन से अत्यंत संतुष्ट हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य पद्मनाभन ने बैठक में उपस्थित सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया और समय-समय पर अध्यापकों के साथ उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने विशेष रूप से इस वर्ष जमा दो कक्षा में शगुन द्वारा प्रदेश में दसवां स्थान हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन करने का जिक्र किया। साथ ही, उन्होंने विद्यालय की पूर्व छात्राओं यशिका जोशी और आस्था शर्मा की नीट 2025 परीक्षा में शानदार सफलता की भी सराहना की, जिन्होंने विद्यालय और कुनिहार का नाम गौरवान्वित किया है। बैठक के दौरान सभी उपस्थित लोगों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई थी।