सुजानपुर : डीएवी स्कूल आलमपुर में मनाया अध्यापक दिवस
अनूप। सुजानपुर
डीएवी आलमपुर मेें अध्यापक दिवस मनाया गया। कक्षा एलकेजी से 12वीं तक के छात्रों ने अपने अध्यापक के प्रति अपनी कृतज्ञता का भाव जागृत करते हुए अपना आभार व्यक्त किया। छात्रों ने अपने अध्यापकों के लिए बहुत ही खूबसूरत कार्ड बनाए। छात्रों ने अपने मनोभावों को कविताओं व लेख के माध्यम से व्यक्त किया। साथ ही विद्यार्थियों ने गुरु व शिष्य के अनमोल रिश्ते को दर्शाते हुए अपने-अपने भाव लिखित व मौखिक रूप से उजागर किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य बिक्रम सिंह ने अभिभावकों, अध्यापकों व छात्रों को अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने छात्रों द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि एक अध्यापक ही राष्ट्र का निर्माता है तथा उसे विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास हेतु हमेशा अग्रसर रहना चाहिए।
