हमीरपुर : सुजानपुर महाविद्यालय में मनाया जा रहा शिक्षक पर्व

राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर टिहरा के प्राध्यापकों ने 7 सितंबर से 17 सितंबर तक चल रहे ऑनलाइन शिक्षक पर्व में भाग लिया। शिक्षा मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे शिक्षक पर्व में देश के विभिन्न राज्यों के शिक्षक अपनी विशिष्ट अध्यापन तकनीक को अन्य अध्यापकों के साथ सांझा कर रहे है। यह कार्यक्रम ऑनलाइन चलाया जा रहा है जिसका लाइव प्रसारण यूट्यूब और शिक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रतिदिन 10 बजे से शुरू होता है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 सितंबर को किया था। शिक्षक पर्व के पांचवे दिन चार राज्यों के शिक्षकों ने पीपीटी के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। हिमाचल प्रदेश के जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान शिमला के डॉ संजीव कुमार ने अपनी शिक्षण तकनीक को क्रियात्मक रूप से प्रस्तुत किया। उन्होंने गणित विषय को खेल के माध्यम से सिखाने की सरल विधि को अपनाया है, जिसे जिला के विभिन्न विद्यालयों में लागू किया गया है, जिसकी शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने विशेष रूप से सराहना की। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ सुनीता सकलानी और डॉ मनोहर शर्मा ने इस कार्यक्रम को ऑनलाइन रूप से भाग लिया।