गगरेट: समाजसेवक मनीष शारदा की टीम ने 10 पंचायतों में वितरित की कोरोना किट

प्रदेश में कोरोना के प्रति ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के लिए कुछ सामाजिक संस्थाएं और लोग आगे आ रहे है। इसी कड़ी में आज समाजसेवक मनीष शारदा की टीम ने गगरेट विधानसभा क्षेत्र की 10 पंचायतो में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ताओं को कोरोना किट बांटी। इस दौरान गगरेट विस की गुगलेहड़, बडेड़ा राजपुता, लोहारली, जाड़ला कोड़ी, मांवा सिंधिया, क्लोह और टटेड़ा पंचायत में फेसशील्ड, विटामिन की गोलियां, सैनेटाइजर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता को बांटी गई। इस मौके पर लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है ऐसे में अब सभी लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इसके साथ ही अगर लोग जागरूक होकर मास्क का प्रयोग करें, सामाजिक दूरी को बनाए रखें और हाथों को साबुन या सैनेटाइजर से धोते रहें तो निश्चित तौर पर प्रदेश में कोरोना का से जंग जीती जा सकती है। इस दौरान समीर कालिया, नरेंद्र पिंटू, अशोक शर्मा, ओमप्रकाश, उपप्रधान जीत सिंह, गुरनाम चौधरी, कृपाल सिंह, सिंधु पाजी और नरेश ठाकुर मौजूद रहे।