ऊना: गगरेट में समाजसेवक मनीष शारदा की टीम ने बांटी कोरोना किट

प्रदेश में लगातार वैश्विक महामारी कोरोना अपने पैर पसार रही है, ऐसे में सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को निरंतर जागरूक कर रहा है। वंही शहरों के साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है। इसी बाबत कोरोना संक्रमण के प्रति ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के लिए कुछ सामाजिक संस्थाएं और सामाजिक कार्यकर्त्ता आगे आ रहे है। इसी कड़ी में आज समाजसेवक मनीष शारदा की टीम ने गगरेट विधानसभा क्षेत्र की 10 पंचायतो में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ताओं को कोरोना किट बांटी। बडोह, ऑयल, कलोह, गगरेट नगर पंचायत, गगरेट पंचायत, अम्बोटा आदि पंचायतो में फेसशील्ड, विटामिन की गोलियां सेनेटाइजर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता को दी गई। इस मौके पर लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है। ऐसे में अब सभी लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इसके साथ ही अगर लोग जागरूक होकर मास्क का प्रयोग करें, सामाजिक दूरी को बनाए रखें और हाथों को साबुन या सैनेटाइजर से धोते रहें तो निश्चित तौर पर प्रदेश में कोरोना का से जंग जीती जा सकती है। बडोह प्रधान दीपक डडवाल, रोजी, लाडी जसवाल, मनीष जसवाल, शम्मी, नरेंद्र पिंटू, समीर कालिया, ओम प्रकाश आदि उपस्थित रहे।