मंडी में ढाबा मालिक पर गोली चलाने वाले आरोपी गिरफ्तार, दोनों है भाई

मंडी में गत दिनों ढाबा मालिक पर देसी कट्टे से गोली चलाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों का नाम आजम और अजमल है, दोनों भाई हैं और मुजफ्फरनगर के निवासी हैं। आजम की उम्र करीब 20 साल और अजमल की उम्र लगभग 24 साल है। पुलिस ने हमले में इस्तेमाल किया गया कट्टा पिस्टल और उनके कमरे से कारतूस भी बरामद किए हैं। यह दोनों आरोपी नेरचौक के ढांगू में एक किराए के कमरे में अपने छोटे भाई के साथ रहते थे। सभी तीनों भाई मिस्त्री हैं और एल्यूमिनियम के दरवाजे-खिड़कियां लगाने का काम करते हैं। हमले के दौरान जिन मोटरसाइकिल पर वे आए थे, वह भी पुलिस को मिल गई है। पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने इस मामले की पुष्टि की है। गौरतलब है कि यह हमला गत शुक्रवार रात पुलघराट में हुआ था, जब दो बाइक सवारों ने ढाबे पर आकर ढाबा संचालक पर गोली चला दी थी। इसके बाद आरोपी शातिर तरीके से अपनी बाइक पर सवार होकर सुंदरनगर की दिशा में भाग गए थे। पुलिस ने बाइक और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। मामले की जांच के लिए एएसपी एलआर सचिन हीरेमठ की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया गया है और आरोपियों के खिलाफ सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है।