विधायक संजय रत्न के विकास कार्यों व कांग्रेस की नीतियों को घर-घर पहुंचाना युवा कांग्रेस का लक्ष्य : नीरज शर्मा

-जिला युवा कांग्रेस महामंत्री ने ज्वालामुखी युवा कांग्रेस की बैठक की अध्यक्षता की
-युवा कांग्रेस को बूथ स्तर पर मजबूत करने एवं लोकसभा चुनाव को लेकर बनाई रणनीति
ज्वालामुखी युवा कांग्रेस की बैठक जिला युवा कांग्रेस महामंत्री नीरज शर्मा की अध्यक्षता में की गई। बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रणनीति बनाई और बूथ स्तर पर युवा कांग्रेस को मजबूत करने एवं बूथ कमेटियां गठित करने का निर्णय लिया गया।
नीरज ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर युवा कांग्रेस ने कमर कस ली है। 2024 में प्रचंड बहुमत से देश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी।
उन्होंने कहा कि विधायक संजय रत्न के द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों और कांग्रेस की नीतियों को युवा कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर तक पहुंचाएंगे। बूथ स्तर पर युवा कांग्रेस को मजबूत करने वाले कार्यकर्ताओं को ब्लॉक स्तर पर अहम जिम्मेदारियां दी जाएंगी और बूथ स्तर पर बेहतरीन कार्य करने वाले युवाओं को विधायक संजय रत्न से सम्मानित करवाया जाएगा।
इस मौके पर युवा अध्यक्ष राज राणा, उपाध्यक्ष सादिक, महासचिव सुनील, बबलू, लवली पंत, रविंदर कुमार, अजय, मुकेश, प्रिंस, रिंकू, मनोज, विशाल, ऋषव, अभिषेक, साहिल, जोनी, शिवा, गौरव, मोनू, राकेश, मनदीप, राहुल, रोहित, काला आदि मौजूद रहे।