राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरा का वार्षिक परिणाम रहा सराहनीय

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किया जमा दो (10+2) के परीक्षा परिणाम में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरा जिला कांगड़ा का परीक्षा परिणाम अति सराहनीय रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम 98.44% रहा। विज्ञान ब बणिज्य संकाय का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा और कला संकाय का परिणाम 96% रहा | विज्ञान संकाय में 9 बच्चों ने 90% से ऊपर अंक हासिल किए, जबकि कॉमर्स में 2 विद्यार्थियों ने 90% से ऊपर अंक हासिल किए।
विज्ञान संकाय में अर्चित ने 96% अंक हासिल करके प्रथम स्थान हासिल किया, वाणिज्य संकाय में रिया भारती ने 93% अंक हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया जबकि कला संकाय में शगुन ने 89% अंक हासिल करके प्रथम स्थान हासिल करने के साथ ही विद्यालय का नाम रोशन किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा ने इस सराहनीय परिणाम के लिए सभी प्रवक्ता साथियों का मनोबल बढ़ाते हुए, उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की तथा आह्वान किया कि भविष्य में भी इसी तरह कड़ी मेहनत और लगन के द्वारा विद्यालय को सफलता के शिखर तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी समस्त विद्यालय परिवार की तरफ से बधाई प्रेषित करी, था बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।